कलावती अपार्टमेंट में दीया के कारण लगी आग

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरहरू रोड स्थित कलावती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 202 अनिल कुमार का है। मंगलवार को देर शाम अचानक इनके फ्लैट में आग लग गई। आग का कारण दीया बताया गया है। जिस वक्त फ्लैट में आग लगी घर की कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। घर के मुखिया अनिल कुमार का राशन का दुकान है वह अपने दुकान में थे वहीं अन्य सदस्य पूजा करने गए थे। इसी वक्त फ्लैट में आग लग गई, फ्लैट के अन्य सदस्य की मदद से परिवार जनों को सूचित किया गया इसके बाद अग्निशमन को सूचित किया गया, एक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग में काबू पहुंचाई, किसी भी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है। घर के मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि प्रतिदिन इस स्थान पर दीया रखा करते थे, और मंगलवार को भी दीया इस स्थान पर रखा हुआ था अचानक हवा से दीया बगल में रखे वाशिंग मशीन में गिर गया इसके बाद आग लग गई। करीब 50,000 से ऊपर का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन के सदस्यों ने बताया कि फायर स्टेशन के नंबर 9304953423 पर संपर्क करने से तुरंत अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच जाएगी।