eksandeshlive desk
sunil verma
रांची : कोयला सचिव अमृत लाल मीणा भारत सरकार ने सीएमपीडीआई, रांची में कोयला मंत्रालय एवं सीएमपीडीआई के संयुक्त तत्वावधान में कोयला क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास पर आयोजित प्रथम हैकथॉन-2023 के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने ने हैकथॉन के सफल आयोजन में सीएमपीडीआई के प्रयासों की सराहना की और सीएमपीडीआई को व्यवहार्य (फिजिबल) परियोजनाओं की प्रतिकृति (रिप्लीकेशन) और व्यावसायीकरण करने और भविष्य में भी ऐसे हैकथॉन आयोजित करने की सलाह दी। कोयला क्षेत्र से संबंधित 5 चिन्हित की गई समस्या के समाधान खोजने के लिए हैकथॉन का आयोजन किया गया था। उन्होंने अवसर पर हर समय स्वच्छता सुनिष्चित करने में उनके अथम प्रयासों के लिए स्वच्छता योद्धाओं को भी सम्मानित किया। सीएमपीडीआई में कोल इंडिया लिमिटेड की नवीणीकृत अर्थ साइंस म्युजियम और कोल-ई-आॅक्शन पोर्टल का उद्घाटन किया और सीएमपीडीआई के पर्यावरण, कोल पेट्रोग्राफी, केमिकल, कोल प्रिपरेटरी, माइनिंग टेक्नोलॉजी लैब और सीबीएम लेबोरेट्रीज आदि का भी दौरा किया। उन्होंने सीएमपीडीआई द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं की सराहना की। मौके पर कोल इंडिया के अध्यक्ष पी0एम0 प्रसाद, कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी)-सह-सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी0 वीरा रेड्डी, कोल इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) मुकेश चौधरी, सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, कोयला मंत्रालय के परियोजना सलाहकार आनंदजी प्रसाद, सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा सहित सीसीएल के कार्यकारिणी निदेशकगण, सीआईएल, सीसीएल और सीएमपीडीआई के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।