कोरोना अपडेट: झारखंड में कोरोना मामले में आयी कमी, 24 घंटे में 120 रिकवर

States

झारखंड में  कोरोना एक बार फिर  अपना पैर पसार  रहा था. इसी बीच एक  राहत की खबर आय है. बता दें कि अब झारखंड में कोरोना के मामले में कमी आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 20 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टी हुई है. इसी के साथ  राज्य में अब कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 361 हो गई है.

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी भी  आ रही है. पिछले 24 घंटे में 24 नए मरीज मिले हैं लेकिन अच्छी खबर यह है कि 120 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.

झारखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पूर्वी सिंहभूम जिले में पाए गए हैं. आंकड़ों की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम  में कुल 15 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टी हुई है. इसके अलावा देवघर से भी 3 नए मामले सामने आए हैं. धनबाद और हजारीबाग में 1-1 नए मरीजों की पुष्टी हुई है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

  • पूर्वी सिंहभूम 185
  • रांची         77
  • सरायकेला  18
  • गिरिडीह  16
  • देवघर  11
  • लोहरदगा 10
  • पलामु 09
  • हजारीबाग    08
  • लातेहार 07
  • धनबाद 06
  • प. सिंहभूम 04
  • गुमला 04
  • बोकारो 03
  • रामगढ़ 03
  • गोड्डा          03
  • कोडरमा 02
  • खुंटी      01

बता दें कि बीते कल 120 कोरोना मामले कि रिकवरी हुई. जिसमें सबसे ज्यादा मराजों की रिकवरी पूर्वी सिंहभूम में हुई है. पूर्वी सिंहभूम में कुल 78 मरीजों की रिकवरी हुई है.