Ajit Pathak
छत्तरपुर/पलामू: नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नमुदाग पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह ग्राम में बीती रात पति-पत्नी समेत दो
माह के नवजात शिशु की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र भुइयां उम्र करीब 28 वर्ष और उसकी पत्नी सविता देवी उम्र करीब 24 वर्ष का बुधवार की शाम को आपसी विवाद हो गया। इसके बाद पति-पत्नी और दो माह का बच्चा कमरे में सोने चले गए। सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को बुलाया उसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो सविता देवी और नवजात शिशु की मौत हो चुकी थी। वही जोगेंद्र भुइयां गंभीर हालत में था जिसे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से उसे मेदनीनगर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत
हो गई। इधर घटना के बाद नौडीहा बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जोगेंद्र भुइयां गया जिले का रहने वाला था जो फिलहाल अपने ससुराल में रह रहा था।