टेंडर को लेकर हुसैनाबाद नगर मिशन प्रबंधक और संवेदक में विवाद गहराया, एफआइआर

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत में टेंडर को लेकर हुसैनाबाद नगर मिशन प्रबंधक और संवेदक में विवाद गहरा गया है। दोनों ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है। नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने जहां कार्यालय में घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी हुसैनाबाद थाना में दर्ज कराई है, संवेदक राेहन सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी और नगर मिशन प्रबंधक पर उनसे टेंडर वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।

नगर मिशन प्रबंधक के आवेदन के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे कंप्यूटर ऑपरेटर आदिल आलम के साथ वे काम कर रहे थे। इसी बीच हैदरनगर रोड निवासी रोहन सिंह उर्फ मिंटू सिंह एवं सचिन कुमार सिंह सहित करीब 15 अज्ञात लोग अवैध हथियारों से लैस होकर शराब की नशे में कार्यालय कक्ष में घुस गए और उनके साथ मारपीट की। कार्यालय के सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दूसरी तरफ, संवेदक रोहन सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने हुसैनाबाद थाना को आवेदन देकर कार्यपालक पदाधिकारी और नगर मिशन प्रबंधक पर उनसे टेंडर वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।

संवेदक रोहन सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने सोमवार को मीडिया को बताया कि नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह जरिये उन पर लगाये गये सारे आरोप निराधार एवं बेबुनियाद हैं। न कोई नशे में था और न ही किसी के पास कोई हथियार था। नगर मिशन प्रबंधक ने खुद अपने सहयोगी के मोबाइल से कॉल कर हम लोगों को बुलाया और वह अपने साले को टेंडर देने की दबाव बनाने लगे। जब हमलोग नहीं माने तो उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हम सबको भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे, जिस कारण हमलोग भी आपे से बाहर हो गएं और उसके साथ थोड़ी हाथापाई हो गई। वहीं उसके जरिये कार्यालय के सामान क्षतिग्रस्त करने समेत लगाये गये अन्य आरोप बिल्कुल ही निराधार और बेबुनियाद हैं। इस संदर्भ में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। मामले को दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Spread the love