लोयोला हाई स्कूल कैम्पस खूंटी में हुआ फादर सिमोन होरो का पुरोहिताभिषेक

Religious

Eksandeshlive Desk

खूंटी : लोयोला हाई स्कूल कैम्पस खूंटी में मंगलवार को नव अभिषिक्त फादर सिमोन होरो का पुरोहिताभिषेक बिशप विनय कंडुलना की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिशप ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आज खूंटी डायसिस से एक नए पुरोहित का अभिषेक हुआ है। यह पुरोहिताई जीवन त्याग, तपस्या और बलिदान का जीवन है। आज ऐसा एहसास हो रहा है, मानो मेरी सालों की भूख मिट गई है तथा आपने अपनी बुलाहट को पहचाना है और और हमें पुरोहिताई जीवन में अपनी सेवा देने में योगदान देना है।

इस दाैरान पर खूंटी विधायक राम सूर्या मुण्डा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस, फादर दीपक टोप्पो, खूंटी पल्ली पुरोहित फादर विशु बेंजामिन आईंद, फादर रेमंड केरकेट्टा, सुपीरियर फादर अमृत लकड़ा के अलावा पुणे, मुम्बई, असम आदि जगहों से आए पुरोहित और धर्म बहन आदि उपस्थित थे।

Spread the love