कटकमसांडी के डाटो में मोटर पार्ट्स दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख 

360° Crime Ek Sandesh Live

मिथलेश राणा 

हजारीबाग: कटकमसांडी थाना अंतर्गत डांटो में इस्तियाक हुसैन का मोटर पार्ट्स का दुकान था जिसमें बिजली की शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें आठ लाख के मोटर पार्ट्स सहित अन्य समान जलकर राख हो गया।बताया जाता है कि यह घटना 11:25 बजे हुई थी। दुकान का मालिक का नाम इस्तियाक हुसैन पिता आधार खलीफा है। दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में दो ग्राहक के मोटर साइकिल भी था जो वह भी जल गया। साथ ही साथ अजीज मियां का टेंट का सामान वही मुख्तार हुसैन का सिलाई मशीन और कपड़ा भी था वह भी जल गया। पीड़ित काफी सदमे है कि इन सब चीजों का भरपाई कैसे होगा ।जमीन जगह भी बेच देंगे तो भी भर पाई नहीं कर पाएंगे । यह घटना इतना बड़ा था कि ग्रामीणों के काफी मदद से आग बुझ पाई ।बिजली विभाग एवं अन्य प्रशासनिक विभाग से आग्रह है कि जांच पड़ताल कर उचित करवाई के साथ मुआवजे देने का कार्य करे ।

Spread the love