ममता बनर्जी ने क्यों कहा ED और CBI नहीं दिलाएगी BJP को वोट?

Ek Sandesh Live Politics

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता की बात कही है. उन्होंने कहा कि 2024 में सभी विपक्षी पार्टियों को एक होकर चुनाव लड़ना होगा. उन्होंने ये सभी बातें मुर्शिदाबाद जिले में कटाव प्रभावित धुलियान का दौरा करने के दौरान कही.

केंद्र नहीं कर रहा मदद

इस दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं. नदी में जलस्तर बढ़ गया है. फरक्का बैराज का मुद्दा काफी पुराना है, हमने इस पर केंद्र सरकार से मदद मांगी पर सरकार ने हमारी मदद नहीं की. बीजेपी जितना दंगा भड़काने, हिंसा कराने में लगी रहती है अगर उतना देश और राज्य के लिए काम करती तो आज पश्चिम बंगाल और सुंदर होता.

BJP को वोट जांच एजेंसियां नहीं देगी

वहीं, ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में जांच एजेंसियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य की आपदा के समय हमारी मदद नहीं कर रही है. जिससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में आम जनता ही वोट करती है ना की जांच एजेंसी (ईडी और  सीबीआई).