ऊपरैली गाड़ीलौंग में साहू समाज की महिला पुरुष का कमेटी का हुआ गठन

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के ऊपरैली गाड़ीलौंग में साहू समाज के उत्थान को लेकर समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष तिलेश्वर साहू व संचालन ने किया। जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित हुए।सभी लोगों ने समाज के उत्थान को लेकर बारी-बारी से अपनी बातों को गहराई से रखा। आगे गरीब तबके के लोगों को उत्थान को लेकर साहू समाज एक कमिटी का गठन किया गया। जिसमें साहू समाज का अध्यक्ष राजीव कुमार सचिव वीरेंद्र साहू व कोषाध्यक्ष पिंटू साहू को चयन किया गया।साथ ही उपाध्यक्ष संदीप साहू, उपसचिव मोहन साहू को बनाया गया। इसके अलावे 11 कार्यकारिणी सदस्य हुआ 21 सक्रिय सदस्य बनाया गया है। इधर साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष तिलेश्वर साहू ने बताया कि समाज की उत्थान को लेकर कमेटी का गठन किया गया है जिससे गरीब तबके लोगों को समाज से उत्थान किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि समाज में शिक्षा के दीपक को जलाने से नौनिहाल आईएएस आईपीएस अधिकारी बनेंगे। इधर चयनित सभी लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।महिला साहू समाज के अध्यक्ष बनी ममता देवी व सचिव यशोदा देवी ऊपरैली गाड़ीलौंग के महिला साहू समाज के अध्यक्ष ममता देवी,सचिव यशोदा देवी, कोषाध्यक्ष धर्मी देवी को बनाया गया।साथ ही उपाध्यक्ष ललिता देवी उपसचिव यशोदा देवी इसके अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य और और 15 सक्रिय सदस्य बनाया गया है। सभी चयनित लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।