लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर वंदना सभा में तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्पार्जन कर किया गय। तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर प्रांत के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 11 वीं के भैया-बहनों का विषय व्यक्तिगत जीवन में देशभक्ति और 12वीं के भैया-बहनों के लिए विषय -2047 का भारत दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में 11वीं में प्रथम स्थान हेमा कुमारी द्वितीय स्थान सिमरन कुमारी ने प्राप्त किया तथा 12वीं में प्रथम स्थान ज्योति प्रिया कुजूर व द्वितीय स्थान नितेश उरांव ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर वैदिक गणित प्रश्न मंच और संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। वैदिक गणित प्रश्न मंच में अमन उरांव, अजय उरांव और माइकल जैक्सन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में आकांक्षा पांडे, करीना उरांव और जसपति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी विभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी , ऋद्धि मिश्रा , कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य दीदी जी उपस्थित थे।