हाथियों ने फसलों को नष्ट किया व घर तोड़े

360° Ek Sandesh Live

सिल्ली: सिल्ली रेंज के अंतर्गत मुरहू व तुनकू गांव में हाथियों के द्वारा कई लोगों के घरों को निशाना बनाया व फसलों को नष्ट पहुंचाया। ग्रामीण आसपास के जंगलों में जाने से परहेज कर रहे हैं और शाम ढलते ही अपने अपने घरों में वापस आ जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में यहां वहां मेला चल रहा है परंतु गजराज की डर से मेला फीका पड़ रहा है। वन विभाग लोगो से सतर्क रहने को कहा है।