CM हेमंत सोरेन राज्य के 113 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

States

झारखंड के सैकड़ों युवाओं के लिए बुधवार यानी 10 मई का दिन बेहद ही खास होने वाला है. क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 113 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. बता दें कि सभी का चयन अभियोजन सेवा के सहायक लोक अभियोजकों के लिए हुआ है. इसका रिजल्ट पिछले महीने ही जारी कर दिया गया था. जिसमें कुल 113 अभ्यर्थी पास हुए थे. ऐसे  में पास हुए सभी सफल अभ्यर्थियों को सीएम हेमंत सोरेन दोपहर में धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

नियुक्ति के लिए 2018 में निकली थी विज्ञापन   

बता दें कि साल 2018 में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था. जिसके बाद इसे 2022 में रद्द कर दिया गया. नियुक्ति रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया.

23 मार्च को जारी किया रिजल्ट

झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने 23 मार्च को रिजल्ट जारी किया. जिसमें कुल 113 अभ्यथियों का नाम था, उन्हें ही आज सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.