आज यानी 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह चुनाव कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे हैं. यह चुनाव कर्नाटक के बहुत से दिग्गज नेताओं का भविष्य तय करेगा. कर्नाटक की जनता आज करेगी कि सीएम की कुर्सी का अगला हकदार कौन होगा. इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी होंगे. बताते चलें कि इस चुनाव में वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी खड़े हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज भी मैदान में हैं।
सीएम ने डाला वोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के हावेरी में मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें।” मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है। इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजयनगर में वोट डाला, अभिनेता प्रकाश राज ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
बताते चलें कि इससे पहले कर्नाटक विधानसभा के चुनाव 12 मई, 2018 को हुए थे। 2018 में 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए ही वोटिंग हुई थी, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जेडी (एस) के बीच मुकाबला था। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें हासिल की थी वहीं कांग्रेस ने 80 सीट और जेडी(एस) ने 37 सीटें अपने नाम की थी.