बृजभूषण दिल्ली पुलिस के सामने हुए पेश, कहा-मैं बेगुनाह..

Ek Sandesh Live

पहलवानों के यौण शोषण मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच में तेजी लाई है. इसको लेकर शुक्रवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस ने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा था. जिसके बाद आज यानी 12 मई को बृज भूषण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया. बयान दर्ज कराने के दौरान बृज भूषण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारीज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया. उनसे कुछ फोटो और वीडियो की मांग भी की गई है.

इस मामले मे दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 30 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज कराया जा चुका है. इस यौण शोषण मामले को लेकर दिल्ली पुलिस अलग-अलग जगह से सबूत भी इकट्ठा कर रही है. पुलिस इस मामले से संबधित सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो की भी तलाश कर रही है.

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने एक  दस सदस्य एसआईटी का गठन किया है. इस विशेष टीम की मदद से महिला पहलवानों से संबंधित मामलों में विस्तार से तफ्तीश की जाएगी. एसआईटी में अलग- अलग विभाग के पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें कि महिला पहलवानों ने जो शिकायत दर्ज करायी थी, उसके आधार पर पुलिस दूसरे राज्यों में भी जाकर इस मामले से जुड़े इनपुट्स को जमा कर रही है.
बृजभूषण पर आरोप
बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. आरोप लगाने वाली सात महिला पहलावनों में से दो महिला पहलवानों ने पुलिस को शिकायत दी है कि कम से कम आठ बार उनके साथ बृजभूषण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया है. आपको बता दें कि जंतर मंतर पर धरना देने से पहले महिला पहलवान, बीते 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली सात में से दो महिला पहलवानों ने अपनी शिकायत में कम से कम आठ अलग-अलग यौन उत्पीड़न की घटनाओं का ज़िक्र किया है. दोनों महिला पहलवानों ने यह दावा किया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी सांस जांचने के बहाने उन्हें ग़लत तरीक़े से छुआ और और उनके साथ यौन शोषण किया है.