रांची में कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमला, अमन साहू गिरोह ने ली जिम्मेदारी

Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: राजधानी रांची के बरियातु थाना क्षेत्र में दिनदहाडे अपराधियों ने कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर जानलेवा हमला किया। अपराधियों ने उन पर 12 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बरियातू थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास वाली गली से जैसे ही कोयला कारोबारी अपने कार से बिपिन मिश्रा आगे बढ़े, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुए हैं, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की घटना का जिम्मा लिया है। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बिपिन मिश्रा पर हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूं। विपिन मिश्रा बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी। उन्होंने बिपिन मिश्रा के लिए काम करने वाले सभी ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों को काम बंद करने की चेतावनी दी है।

Spread the love