Eksandeshlive Desk
रांची : बजट सत्र में मंगलवार को भोजनवकाश के बाद भाजपा के विधायक रौशन लाल चौधरी ने कहा कि सरकार लोगों को बगैर मुआवजा दिलाए उन्हें विस्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि एसआइटी की जांच का हवाला देकर लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस मामले को सरकार से संज्ञान में लेने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि अंचल कार्यालयों में कोई काम नहीं हो रहा है। वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार के सहयोग से कितनी सड़कें बन रही है। इसपर विभागीय मंत्री को जवाब देना चाहिए। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क के चौड़ीकरण का मुददा उठाते हुए कहा कि यह मामला पिछले 11 वर्षों से लटका हुआ है। इसलिए सरकार इसे जल्द पूरा कराए।
डीपीआर का एलाईमेंट बदल कर हो रही पेड़ों की कटाई : कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में सड़क निर्माण के डीपीआर का एलाईमेंट बदलकर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विदेशों में एक पेड़ के लिए सड़क का रूट बदल दिया जाता है, लेकिन यहां मनमाने तरीके से पेड़ों की कटाई की जा रही है। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के नाम पर हो रही वनों की कटाई को रोकने की मांग सरकार से की। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण में सड़क की परत हटाकर नई सड़क बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में मौजूदा सड़क को छोड़ दूसरे इलाके से सड़क बनाई जा रही है। इससे हजारों लोगों की मकानें टूटेंगी।
1980 से राज्यी में जमीन का सर्वे लंबित : विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में जमीन सर्वे का काम वर्ष 1980 से लंबित है। सरकार को इसे युद्ध स्तर पर शुरू कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास और राजस्व कार्यालय दलालों का अडडा बन हुआा है। सरकार को इसपर लगाम लगाने की जरूरत है।