फिल्म सिकंदर का गाना ‘नाचे सिकंदर’ जारी

360° Ek Sandesh Live Entertainment

काली दास पाण्डेय

मुंबई: साजिद नाडियाडवाला के द्वारा निर्मित और एआर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' का टाइटल ट्रैक 'नाचे सिकंदर' जारी कर दिया गया है। गाने में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं, जो पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं। इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से पूरी स्क्रीन पर छा गए हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं। गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं। अहमद खान की कोरियोग्राफी कमाल की है, जिसमें तुर्की डांसर्स का टच इस एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना दिया है। समीर के द्वारा लिखे गए इस टाइटल ट्रैक का संगीत जैम 8 ने तैयार किया है और स्वर दिया है अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा ने। इस साल ईद के अवसर पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज भी अपने अभिनय का जलवा स्क्रीन पर बिखेरते नजर आएंगे।