KAMESH THAKUR
मांडर : टोल प्लाज़ा के समीप सुबह 8:30 में बसंत बस में सवार यात्री को सड़क पर फेंक दिया गया. व्यक्ति की मृत्यु बस में ही हो गई थी. मृत्यु का नाम प्रेम प्रसाद जो बालूमाथ मुरपा का रहने वाला है. पुलिस के सूचना के बाद बस को कूड़ु पुलिस ने जप्त कर लिया है. मामला मांडर थाना छेत्र का है. मांडर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. व्यक्ति की हत्या की गई है या फिर नेचुरल डेथ हुआ है सभी बिंदु पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.