कर्णपुरा कृषि बीज भंडार में हुई चोरी, थाने में आवेदन करवाई की मांग

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव: राम जानकी मंदिर पीपल पेड़ के पास संचालित कर्णपुरा कृषि भंडार दुकान में गुरुवार की रात्रि को चोरों ने वेंटीलेटर तोड़कर लगभग ₹5 लाख की बीज एवं दवा,9800 नगद चुरा ले गए। घटना की जानकारी बड़कागांव प्रखंड आजसु प्रवक्ता तपेश्वर कुमार तापस के पुत्र सुमन सौरभ ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सुमन ने बताया कि 80 हजार से लेकर सवा लाख रुपए किलो तक की महंगी टमाटर एवं मिर्च की बीज की चोरी हुई है जिसकी कीमत लगभग साढ़े 4 लाख था। इसके अलावा 70 हजार की दवा, 9800 नगद की भी चोरी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एस आई सावित्री कच्छप सशस्त्र पुलिस बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुई और जांच की। ज्ञात हो की राम जानकी के मंदिर के इर्द-गिर्द नशाखोरी काफी तेजी से हो रहा है और कई बार मंदिर के आसपास खड़े वाहनों से बैटरी चुरा लेने की भी घटनाएं हो रही है । बड़कागांव चौक चौराहे बाजार में लगभग 2 महीने के अंदर कई दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि जल्द से जल्द चोरी करने वाला पकड़ा जा सके।

Spread the love