SADDAM
शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गन्दरकपुर पंचायत अंतर्गत सीता साल गांव में 5 वर्षीय एक बालक की हत्या कर झाड़ी में फेंका गया शव बरामद हुआ है। बालक बादल कुमार मिर्धा पिता स्व जीतेन्द्र मिर्धा विगत गुरुवार के शाम से ही लापता था। कुछ वर्ष पूर्व ही बालक के पिता की भी मृत्यु हो गई थी और बालक अपने बहन के साथ अपने चाचा के पास रह रहा था। घटना की सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलों झानों मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा ने बताया कि यह पूर्णत हत्या का मामला लग रहा है और आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना है। मामले को थाने में सूचीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।