Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा: शुक्रवार की संध्या समय वन विभाग शिकारी पद की टीम ने मुस्तादी दिखाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर काट कर रखे गए सखुआ के दर्जनों बोटा एवं एक बॉल्डर लदा ट्रैक्टर जब्त किया। सखुवा का बोटा जहां थाना क्षेत्र के देवदाहा से जब्त किया गया वहीं बोल्डर लदा ट्रैक्टर को चंदनगड़िया से जब्त किया गया। बोल्डर लदा ट्रैक्टर एवं जब्त सखुआ के बोटो को दूसरे ट्रैक्टरों के सहायता से वन परिसर शिकारी पाड़ा लाया गया। इस संबंध में वनपाल ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर एवं माफिया तत्व के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।