राम नवमी के अवसर पर काव्यांजलि का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

रांची: जोहार दर्पण के बैनर तले रविवार को देर रात रामनवमी के पावन अवसर पर काव्यांजलि का आयोजन किया । काव्यांजलि आयोजन ऑनलाइन गूगल मिट के माध्यम से किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कवयित्री कविता साव ने की, वही मंच संचालन कवि संजय हजारीबाग के द्वारा किया गया । इस कई राज्यों के कवि एवं कवयित्री के द्वारा काव्य पाठ किया । कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना एवं कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना गीत से किया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सोनम झा रहीं।इस काव्यांजलि में जोहार दर्पण के संस्थापक पंकज कुमार,गोविन्द कुमार,लुकेश्वर साहू, लता शर्मा त्रिशा,सोनी यादव, एकता कुमारी,अनुराग सहित कई कवि कवयित्री ने भाग लिया और राम जन्म की महिमा का बखान अपने कविता के भाव उत्साहपूर्वक किया ।मर्यादा पुरूषोतम राम की महिमा का विस्तृत बखान कर राम नवमी के कार्यक्रम को सफल बनाया।।