Eksandesh Desk
टुंडी: धनबाद जिले अंतर्गत टुंडी विधानसभा क्षेत्र के बेंगनरीया पंचायत के ऐसा गांव जहां से अलग झारखंड राज्य आंदोलनकारियों का गढ़ रहा है बेंगनरीया वहां पर ट्रांसफार्मर ख़राब रह जाने के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था बेंगनरीया पंचायत के उपमुखिया पवन महतो के द्वारा सूचना मिलते ही युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा त्वरित बिजली विभाग के सहायक अभियंता, मुख्य अभियंता, धनबाद जिले के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों से संपर्क करके मात्र एक दिन के दौरान गांव में दो दो नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा कर ग्रामीणों के खुशी के लिए बेंगनरीया पंचायत के मुखिया और उपमुखिया के उपस्थिति में विधिवत् उदघाटन किया गया गांव में नया ट्रांसफार्मर लग जानें से ग्रामीणों के बीच एक नया खुशियों का संचार हुआ युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि टुंडी हो या सिंदरी धनबाद जिले अंतर्गत कोई भी विधानसभा क्षेत्र हो हमलोग नेतागिरी नहीं करते हैं गांव के कोई भी समस्याओं के सूचना मिलने पर त्वरित समाधान किया जा रहा है क्षेत्र के ग्रामीणों को उनके संवैधानिक हक़ अधिकार से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा मौके पर उपस्थित युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो बेंगनरीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरीलाल सोरेन उप मुखिया सह जेबीकेएसएस टुंडी प्रखंड उपाध्यक्ष पवन महतो प्रखंड कोषाध्यक्ष गणेश महतो शत्रुघ्न महतो पंचायत कोषाध्यक्ष टिंकू राय प्रखंड महामंत्री विनोद महतो पंचायत मिडिया प्रभारी प्रकाश महतो अंजीत किस्कू रमेश महतो दशरथ महतो आदि कई ग्रामीणों की उपस्थिति हुई