चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आईपीएल-2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई की इस जीत का पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है. लेकिन चेन्नई की इस जीत की खुशियां सबसे ज्यादा झारखंड में मनाई जा रही है. यहां के लोग इस जीत की खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं. चेन्नई की इस जीत के बाद से ही झारखंड के हर गली-मोहल्लों में आतिशबाजियां शुरू हो गई थी.
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर चेन्नई और धोनी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा. झारखंड का लाल – तमिलनाडु के आंखों का सितारा, रांची का राजकुमार, चेन्नई का थाला, जुग-जुग जियो झारखंडी शेर. आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है, देश की असंख्य विविधताओं को जोड़- यह एक होने का प्रमाण है. चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल जीत की हार्दिक बधाई और जोहार. उम्दा प्रदर्शन के लिए ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा को भी हार्दिक बधाई. बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड से ही हैं. ऐसे में उन्हें लोग झारखंड में प्यार से रांची का राजकुमार कहते हैं.
फाइनल मुकाबले में क्या हुआ?
दरअसल, फाइनल मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा, बीस ओवर में 214 रन बना दिए. इस विशाल स्कोर का पीछा करना चेन्नई के लिए इतना आसान नहीं था. लेकिन कहते हैं ना क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है. वहीं, अगर आपके पास धोनी जैसा खिलाड़ी और कप्तान हो तो इसे संभव बनाने में थोड़ी और मदद मिल जाती है.
दरअसल, जैसे दुसरे इनिंग्स के लिए बल्लेबाजी करने चेन्नई के ओपनर रितुराज गायकवाड़ और डेवेन कॉनवे मैदान पर पहुंचे. महज तीन गेंदों का ही खेल हुआ था कि बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. कुछ घंटों के बाद बारिश रुकी तो मैच फिर से शुरू हुआ लेकिन बारिश की वजह से हुई देरी के कारण DLS नियम के तहत मैच के ओवरों में कटौती कर दी गई थी. जिसके बाद चेन्नई को 15 ओवरों में जीत के लिए 171 रन चाहिए थे. और चेन्नई ने आखिरी गेंद में चौका मारकर मैच अपने नाम कर लिया.
रायडू का था आखिरी मुकाबला
इस जीत के बाद चेन्नई के कई खिलाड़ियों के आंखों में आंसू आ गए थे. आपको बता दें कि यह मुकाबला अंबाती रायडू का आखिरी था. उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी. हालांकि, मुकाबले के बाद धोनी ने भी संन्यास के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया और कहा कि मेरे लिए ये बहुत आसान है कि मैं अभी संन्यास का ऐलान कर दूं. लेकिन अभी मेरे पास 6-7 महीने का समय है. शरीर मेरा साथ देता है या नहीं. उसके बाद सन्यास के बारे में सोचा जाएगा.