थाना प्रभारी के प्रयास से बच्ची अपने परिजन के पास में पहुँची

Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार:  थाना प्रभारी के किये गये सफल प्रयास से एक बच्ची अपनी मां को सही सलामत मिल गई है। थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा ग्राम की एक महिला अपनी बच्ची के साथ में मंगलवारीय बाजार में खरीदारी करने के लिए बाजार आई हुई थी। बच्ची कब बाजार में गुम हो ग‌ई इसके बारे में उसे पता ही नहीं चल पाया और बाद में उसके मां ने बच्ची को बाजार में   ढूंढते रही थी। इसी दौरान में बाजार में उस बच्ची को अकेले रोते हुये देख कर किसी ने थाना में लाकर उसे थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया था ।

इसके बाद थाना प्रभारी ने उसे अपने गोद में बिठा कर उसे न्यूज़ चैनल के ग्रुपों  में प्रसारित कर उस बच्ची की पहचान के लिये अपील की। देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गया और इसके बाद में किसी ने बच्ची की मां को बताया कि आपकी बच्ची थाने में है। यह सुनते ही उसकी मां बदहवास थाना में पहुंचीं और बच्ची को देख कर जोर जोर से रोने लगी। बच्ची की मां ने थाना प्रभारी के प्रति आभार प्रकट किया और साधुवाद दिया है इस बात पर शहरवासियों ने भी थाना प्रभारी इस कार्य की सराहना करते हुये उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।