प्रतापपुर में जन्म प्रमाणपत्र निर्गत में घोर फर्जीवाड़ा

360° Ek Sandesh Live

दो पंचायत सचिवों सहित अन्य पर प्राथमिकी हुई दर्ज

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): अनुमंडल पदाधिकारी चतरा के द्वारा जांच में प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर, योगियारा तथा बभने पंचायत में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का अति गंभीर मामला प्रकाश में आया है। इस बारे में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि चतरा अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के द्वारा संबंधित सरकारी वेब साइट पर 6 मई 2025 को जांच के दौरान प्रतापपुर प्रखंड के तीन पंचायतों से बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से पोषक क्षेत्र से बाहर अर्थात चतरा से बाहर के अन्य जिलों के जन्म प्रमाणपत्र निर्गत होने का मामला का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि 1 सितंबर 2024 से 5 मई 2025 तक प्रखंड के रामपुर, योगियारा तथा बभने पंचायत में कुल 15,835 जन्म प्रमाणपत्र फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। जिसमें रामपुर पंचायत से 6,357 योगियारा पंचायत से 5,047 एवं बभने पंचायत से 4,431 जन्म प्रमाणपत्र निर्गत किए गए हैं। इस प्रकार बड़े पैमाने पर फर्जी जन्मप्रमाणपत्र जारी होना एक सुनियोजित षड्यंत्र माना जा रहा है जिसमें बभने तथा योगियारा के पंचायत सचिव अक्षयवट चौबे, रामपुर पंचायत सचिव जयनंदन सिंह , कंप्यूटर ऑपरेटर अमित सिन्हा सहित अन्य लोगों की संलिप्ता सामने आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चतरा के निर्देश पर बीडीओ द्वारा प्रतापपुर थाना में दोनों पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य के विरुद्ध प्रतापपुर कांड संख्या 41/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

Spread the love