5 नवम्बर को चतरा में होगा यादव शताब्दी समारोह
चतरा।अखिल भारतीय यादव समाज का 100 वर्ष पूरे होने पर चतरा में 5 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसे लेकर यादव समाज द्वारा इस स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर देवघर से एक जागरूकता मुहिम चलाई थी ।इसका भद्रकाली मन्दिर में गुरुवार को समापन किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में भद्रकाली मंदिर पहुंचे। जहां प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी ने माता भद्रकाली की विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा के पश्चात पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक सह भाजपा नेत्री नीलम देवी ने कहा कि आज गौरव का बड़ा छन है कि यादव समाज के लोगों द्वारा चतरा की धरती पर शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है । जिसमे देश व प्रदेश स्तर के नेता पहुंच रहें हैं। जो जन्म जन्मांतर तक यादगार होगा। साथ ही उन्होंने यादव समाज से आह्वान किया कि उक्त शताब्दी समारोह में समाज के लोगों की उपस्थित शत प्रतिशत हो। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास ने कहा इस शताब्दी समारोह के दौरान यादव समाज सरकार से एक ही मांग करती है कि सेना में अहीर रेजिमेंट को भी स्थान दिया जाय। ताकि हम यादव समाज सर उठाकर जी सकें। क्योंकि भारत को आजादी दिलाने में यादव समाज की बलिदानी को नही भुला जा सकता है। मौके पर उपस्थित सूबेदार सुबेदार एच एन यादव ने कहा देश को आजादी दिलाने में सुभाष चंद्र बोस की सेना में सैकड़ो यादव सेनाओं ने अपने प्राण की आहुति दी थी। मौके बालेश्वर यादव , रंजन यादव ,राजदेव यादव समेत सैकड़ो यादव समाज के लोग उपस्थित थे ।