आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का फाइनल मुकाबला आज (7 जून) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मुकाबला लंदन के “द ओवल” मैदान में होगा. वहीं, मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम ओवल के हरे मैदान में किसे प्लेइंग-11 में जगह देती है.
एक ही स्पिनर के साथ उतर सकती है टीम
बता दें कि ओवल मैदान का पिच पूरी तरीके से घास से भरा हुआ है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है. सभी चीजों को देखते हुए भारतीय टीम एक स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ मैदान में उतर सकती है. वहीं, चार तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को अपनी गति और बाउंस से परेशान करने के लिए काफी हो सकते हैं.
ईशान किशन को बैठना पड़ सकता है बाहर
बता दें कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी के भारतीय टीम के पास कीपिंग में दो विक्लप हैं. एक केएस भरत और दूसरे ईशान किशन. ऐसे में उझाल भरी पिच होने के कारण छोटे कद के बल्लेबाज-कीपर किशन को बाहर रहना पड़ सकता है. वहीं, किशन के बाहर होने का एक और कारण है किशन ओपनर बल्लेबाज हैं और टीम के पास शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनर मौजूद हैं. ऐसे में केएस भरत के खेलने की ज्यादा उम्मीद है.
ये हो सकती है प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज