मजदूर की मौत पर ग्रामीणों का आक्रोश, मांगें पूरी करने तक अंतिम संस्कार से इनकार

360°

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : जिले की सेल गुआ खदान में ठेका मजदूर कानू चाम्पिया की निर्माण कार्य के दौरान मौत होने से इलाके में तनाव फैल गया है। ठकुरागांव निवासी कानू गत शुक्रवार काे काम के दौरान गंभीर हादसे का शिकार हुआ था। इसके बाद गुरुवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है कानू अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। मजदूर संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो खदान में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रशासन और सेल प्रबंधन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।

गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने शव के साथ सेल जनरल ऑफिस का घेराव कर 50 लाख रुपये का मुआवजा, मृतक के परिजन को स्थायी नौकरी, कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की कड़ाई और दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। दो घंटे तक प्रबंधन की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर ग्रामीण गेट तोड़कर जनरल ऑफिस में प्रवेश कर गए। सीआईएसएफ जवानों ने नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।