मुख्यमंत्री पहले मौजूदा रिम्स की हालत सुधारें, फिर नए रिम्स की दिशा में कदम बढ़ाएं : बाबूलाल

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रिम्स की हालत पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन से कहा है कि पहले मौजूदा रिम्स की हालत सुधारें, फिर नए रिम्स के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएं।मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट एक्स में आगे लिखा है कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के जर्जर भवन लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। दीवारों से गिरता प्लास्टर, दरारें और जलजमाव न केवल मरीजों, बल्कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की जान को भी खतरे में डाल रही हैं।

मरांडी ने कहा कि हाल ही में एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में हुई दुर्घटना के बावजूद राज्य सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी निशाने पर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय सचिव ने रिम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को राजनीति और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि रिम्स की बदतर स्थिति को सुधारने का प्रयास करें। वहीं उन्होंने कहा कि रिम्स की जर्जर दीवारें हेंमत सरकार की नाकामी की गवाही दे रही है। हर गिरती ईंट, टपकती छत मुख्यमंत्री हेमंत सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है।

Spread the love