देश का निर्यात मई में 2.17 फीसदी घटकर 38.73 अरब डॉलर पर

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर झटका लगने वाली खबर है। देश का निर्यात मई में 2.17 फीसदी घटकर 38.73 अरब डॉलर रह गया। मई में आयात सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटकर 60.61 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान व्यापार घाटा 21.88 अरब डॉलर रहा, जो अप्रैल में 26.42 अरब डॉलर था। वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का निर्यात मई में 2.17 फीसदी घटकर 38.73 अरब डॉलर रह गया। मई में आयात सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटकर 60.61 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान व्यापार घाटा 21.88 अरब डॉलर रहा, जो अप्रैल में 26.42 अरब डॉलर था। इस तरह मई 2024 में दर्ज 22.09 अरब डॉलर की तुलना में व्यापार घाटा सालाना आधार पर कम रहा।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओं से कहा कि व्यापार के संबंध में वैश्विक नीति अनिश्चितता के बावजूद हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात में मई में सालाना आधार पर सबसे तेज 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि रसायनों के निर्यात में 16 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि फार्मास्यूटिकल्स के निर्यात में 7.38 फीसदी की वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहली तिमाही के दो महीनों अप्रैल-मई के दौरान वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात बढ़कर 77.19 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात बढ़कर 125.52 अरब डॉलर रहा। बर्थवाल ने कहा कि व्यापार घाटे में कमी से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी और यह ऐसे समय में हुआ है, जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।