तसर रेशम उत्पादन 800 मिट्रिक टन करने का लक्ष्य : मंत्री

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट सभागार में शनिवार को उद्योग विभाग की ओर से आयोजित हस्‍त्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय रेशम कृषकों का क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि झारखंड तसर रेशम उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर रहा है। 2023- 24 में 1000 मिट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध 1121.77 मिट्रिक टन कच्चा तसर का उत्पादन किया गया। वहीं आगामी वित्त वर्ष 25 -26 में रेशम पर क्षेत्र में 1800 मिट्रिक टन तसर रेशम उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए तसर किट पालक कृषकों को किट पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि परंपरागत शिल्पियों एवं रेशम उत्पादन से जुड़े हुए राज्य के गरीब नागरिकों के स्वरोजगार के प्रति सरकार संकल्पित है। फसल उत्पादन हस्तशिल्पो विकास एवं बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुनकरों एवं शिल्पियों को उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राथमिक बुनकर सहयोग समितियों को सुदृढ़ करने के लिए समितियां समूह को लूम एवं सहायक साज सज्‍जा वर्कशॉप कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। रेशम उत्पादन से जुड़े ग्रामीण विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान का लाभ हो इसे लेकर निदेशालय एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे विभाग की बैठक करेंगे जिसमें जो भी कमियां होंगी उसे दूर करेंगे।