बरसात में सतर्कता ही सुरक्षा: धीरेन्द्र कुमार

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

 हजारीबाग: नेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। उन्होंने छात्रों से कहा है कि बारिश के दौरान सतर्क रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह मौसम अनेक जोखिम लेकर आता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तेज़ बारिश और आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ा होना जानलेवा हो सकता है, क्योंकि ऐसे मौसम में पेड़ों पर बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है। इसी तरह खुले में लगे बिजली के खंभे, टूटे तार और जलमग्न क्षेत्र बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। प्रधानाचार्य ने छात्रों से आग्रह किया कि स्कूल आने-जाने के दौरान वे सुरक्षित रास्तों का चयन करें और जलजमाव वाले इलाकों से बचें। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वयं के साथ-साथ अपने मित्रों और परिवार को भी इस संबंध में जागरूक करना चाहिए।

विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी कक्षाओं में इस विषय पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रबंधन समिति ने शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे बच्चों को मौसम से जुड़ी एहतियात और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी भी दें। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा विद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने दोहराया कि सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है और हर छात्र को मौसम के अनुसार सजग रहना चाहिए।