Eksandeshlive Desk
रांची: राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन ने आज राज भवन में प्रशिक्षु सहायक योजना पदाधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को समझ कर उसके अनुरूप योजनाएं बनायें, ताकि विकास की गति तेज हो सके। यह संभव है कि बहुत सारी समस्याएँ समान होंगी लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ समस्याएँ अलग-अलग भी हो सकती हैं, उन पर भी ध्यान आकृष्ट करें।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि अच्छी कार्य-संस्कृति से सद्भावपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है। इससे निवेश को बढ़ावा मिलता है। निवेश के बढ़ने से विकास तो होता ही है, साथ में रोजगार भी मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में योजना विभाग की भूमिका बहुत ही अहम हो जाती है क्योंकि योजना एवं विकास विभाग वित्त विभाग से सम्बद्ध है और उनके द्वारा बनाई गई योजना पर वित्त विभाग द्वारा बजट संबंधी कार्य को आगे बढ़ाया जाता है।
उक्त अवसर पर राज्यपाल महोदय ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।