झारखंड में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, अब 21 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

Ek Sandesh Live States

झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी से क्या बच्चे, क्या बूढ़े सभी परेशान हैं. ऐसे में गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने बच्चों की स्कूल की छुट्टियों को एक बार फिर से बढ़ा दिया है.  स्कूल की छुट्टियां अब 21 जून तक बढ़ा दी गई है. 21 जून तक KG से लेकर क्लास 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, कक्षी 9 से 12वीं तक के बच्चों की क्लास सुबह 7 से 11 बजे तक चलेगी.

झारखंड सरकार द्वारा जारी नोटिस के अनुसार- राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक दिनांक 21.06.2023 तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित होगी.

बता दें कि झारखंड सरकार ने इससे पहले भी गर्मी को देखते हुए राज्यों के स्कूल को पहले 12 से 14 जून तक बंद किया था. फिर 15 से 18 तक इसे बढ़ा दिया था. रांची के मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए राज्यवासियों को इससे बचने के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार झारखंड में मानसून लेट से आएगा.