Mustafa Ansari
मेसरा : सावन के पहले सोमवारी पर बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूरी कीं। सुबह से ही मंदिरों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे थे। जिसमें नीम टांड़ शिव शक्ति नगर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को बेलपत्र, भांग,धतूरा,फल-फूल और अक्षत चढ़ाए। इस अवसर पर कई महिलाओं ने व्रत भी रखा। वहीं बीआईटी मोड़ के पिछे स्थित केदल शिव मंदिर और मंडा टांड़ स्थित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा क्षेत्र के मेसरा,चुट्टू,नेवरी और विकास सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सभी मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहा।