अशोक अनन्त:
हंटरगंज (चतरा) : लगातार हो रहे वर्षा के कारण प्रखण्ड के कई गाँव जल समस्या का सामना कर रहे हैं वहीं उरैली पंचायत अन्तर्गत ग्राम पाँति मे सरकारी नाली को अतिक्रमण कर अवरुद्ध करनें का मामला सामने आया है जिसके कारण वर्षा का पानी जमुना यादव,राजेश यादव, सोनू यादव समेत कई ग्रामीणों के घर मे घुस रहा है ।
प्राप्त सुचना के आधार पर गांव के ही दिलीप यादव, गणेश यादव व अन्य के द्वारा अतिक्रमण कर सरकारी नाली को अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है साथ ही वर्षा का पानी घर में घुस रहा है जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी व उपायुक्त को भी लिखित आवेदन देकर उचित जांच व कार्रवाई कर समस्या का निदान करनें का आग्रह किया गया है लेकिन अभी तक मामले पर किसी प्रकार संज्ञान नहीं लिया गया है।
