ओरमांझी में भारी मात्रा में नकली पनीर,देसी घी एवं क्रीम जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

बिहार से झारखंड में खपाने की थी तैयारी

Mustafa Ansari

रांची : ओरमांझी पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरूवार को ओरमांझी में भारी मात्रा में नकली पनीर,देसी घी और क्रीम जब्त किया है। इस मामले में रांची के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी (फूड सेफ्टी अफसर) द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम,2006 (ऋररअक-2006) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। रांची सदर एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने बताया कि ओरमांझी थाना को यह सूचना मिली थी कि गुरूवार ओरमांझी में पटना से आ रही एक बस से पनीर उतारा जाएगा। इसके बाद थाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक टीम बनाया गया,और नकली पनीर,देसी घी और क्रीम जब्त किया गया। एसडीएम ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। रांची के फूड सेफ्टी अफसर सुबीर रंजन ने बताया कि 17 जुलाई को हुई कार्रवाई में 550 किलो मिलावटी पनीर,20 किलो देसी घी और 20 किलो क्रीम जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी के नमूने जांच हेतु लिए जा रहे हैं। इसके बाद स्टेट फूड टेस्टिंग लैब भेजा जाएगा। फूड सेफ्टी अफसर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पनीर में स्टार्च (अरारोट) पाया गया है। इस कार्रवाई में ओरमांझी थाना पुलिस बल,खाद्य सुरक्षा विभाग के शिव नंदन यादव और खाद्य सुरक्षाकर्मियों की टीम शामिल थी।

Spread the love