मतगणना से पहले उम्मीदवारों के साथ निर्वाची पदाधिकारी ने की बैठक

360° Ek Sandesh Live

SUNIL VERMA

राँची: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना 04 जून 2024 को होगी। रांची संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु पंडरा बाजार समिति में की गयी व्यवस्था एवं प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने उम्मीदवारों/एजेंट के साथ बैठक की। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंटिंग हॉल में की गयी व्यवस्था एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा उम्मीदवारों/एजेंट को दी गयी।

पीपीटी के माध्यम से मैप दिखाकर सभी उम्मीदवारों/एजेंट को पंडरा स्थित मतगणना स्थल रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी 06 विधानसभा क्षेत्र के काउंटिंग हॉल, मतगणना में लगे पदाधिकारियों/कर्मियों एवं इलेक्शन एजेंट के आने-जाने का रास्ता, वाहनों की पार्किंग आदि की जानकारी दी गयी। प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा अपने काउंटिंग एजेंट के अपॉइंटमेंट को लेकर भी निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। काउंटिंग एजेंट के अपॉइंटमेंट को लेकर आवश्यक दस्तावेज एवं फॉर्म 18 तथा 19 में आवेदन समर्पित करने के बारे में सभी कोे बताया गया। श्री सिन्हा ने बताया कि काउंटिंग एजेंट को फोटो आईडेंटिटी कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे दिखाकर वो काउंटिंग हाल में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त कांउटिंग एजेंट द्वारा दिये जानेवाले डिक्लेरेशन की भी विस्तृत जानकारी दी गई। कौन-कौन से लोग काउंटिंग एजेंट बन सकते हैं इसके बारे में उम्मीदवारों को बताया गया। सभी उम्मीदवारों से कहा गया कि वो काउंटिंग एजेंट के अपॉइंटमेंट को लेकर ससमय आवेदन समर्पित कर दें ताकि उन्हें भी समय पर अपॉइंटमेंट लेटर दिया जा सके।

निर्वाची पदाधिकारी ने काउंटिंग हाल के अंदर मतगणना की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सीयू और फॉर्म 17 सी से मतों के मिलान के बाद किस प्रकार मतगणना प्रारंभ होती है, इसकी बिन्दुवार जानकारी सभी उम्मीदवारों को दी गयी। बैठक में उपस्थित सभी उम्मीदवारों को काउंटिंग से संबंधित वीडियो भी दिखाया गया। इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट की गिनती के बारे में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया। उन्होंने सभी को डेमो दिखाते हुए बताया कि कब पोस्टल बैलेट कैंसिल होते हैं, कब रिजेक्ट होते हैं एवं कब एक्सेप्ट होते हैं। सभी उम्मीदवारों/एजेंट को मतगणना स्थल में डू एंड डोन्ट्स के बारे में भी जानकारी दी गयी। जिला निर्वाची पदाधिकरी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा कोई भी व्यक्ति मतगणना भवन में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों/एजेंट से मतगणना स्थल में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन की बात कही।