बैंक ऑफ इंडिया के बाहर से बाइक हुई चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

Ranchi : बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फुरहुरा टोला के रहने वाले राजकुमार महतो पुत्र विरेन्द्र महतो की मोटरसाइकिल बैंक ऑफ़ इंडिया की विकास चौक स्थित शाखा के बाहर से चोरी हो गई। घटना 19 जुलाई (दिन शनिवार) की शाम करीब साढ़े तीन बजे की है। विरेन्द्र अपने पिता राजकुमार महतो की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 01 डीएन 0387) से बैंक में पैसे निकालने गए थे।

उन्होंने बैंक के बाहर अपनी बाइक खड़ी की और पैसे निकालने के लिए अंदर चले गए। जब वह अपना काम निपटाकर बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। इस घटना से क्षेत्र में चोरों के बढ़ते हौसले का पता चलता है। बैंक जैसी सार्वजनिक जगह से दिन-दहाड़े वाहन चोरी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।