अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा): झारखंड में सहायक अध्यापक एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी को लेकर प्रखंड के प्रतापपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन की रूपरेगा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव तथा संचालन प्रदेश स्तरीय सदस्य मिथलेश कुमार सोनू के द्वारा किया गया। बैठक में प्रखंड भर के पारा शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों की मुख्य मांग समान काम के बदले समान वेतन है।मालूम हो कि राज्य भर के सहायक अध्यापक कई साल से अपनी अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं जिनमें लंबित मानदेय का भुगतान, सेवाकाल 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करना और आंदोलन में मृत सहायक अध्यापकों के परिवार को अनुकंपा पर नौकरी देना शामिल है। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे 5 सितंबर को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। मोर्चा ने सरकार को याद दिलाया है कि बीते दिनों हुई संवाद सभा में सरकार ने समान काम के लिए समान वेतन देने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हुआ है और सरकार वादा खिलाफी कर रही है। इस बारे में प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने बताया कि एक सूत्री मांग के समर्थन में निम्नलिखित कार्यक्रम प्रस्तावित हैं जिनमें 19 से 20 जुलाई तक अपने अपने क्षेत्र के विधायकों को मांग पत्र सौंपना, 4 से 7अगस्त तक मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव, 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री का आवास घेराव तथा 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में विरोध प्रदर्शन शामिल है। वहीं प्रदेश स्तरीय सदस्य मिथलेश कुमार सोनू ने बताया कि हमलोगों की मुख्य मांगों में समान काम के बदले समान वेतन,भाजपा व मौजूदा सरकार के शासन काल में सहायक अध्यापकों पर हुए सभी मुकदमे वापस लेना, आंदोलन में मृत सहायक अध्यापकों के परिवार को अनुकंपा पर नौकरी देना,सेवाकाल 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करना,विभिन्न संस्थानों से योग्यता विस्तार के लिए प्रमाण-पत्र को विभागीय आदेश में राज्य के 1700 सहायक अध्यापकों को लंबित मानदेय भुगतान करना, 1700 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश को निरस्त करना ,मोर्चा से किए गए समझौते को लागू करना एवं शिक्षकों की सेवा अवधि 62 वर्ष करते हुए सेवा स्थायी करना है। बैठक में सहायक शिक्षकों में उमेश कुमार सिंघाड़ा, संतोष कुमार शर्मा,शिवनंदन यादव, गणेश यादव, संतोष कुमार, घनश्याम पाठक, श्याम प्रसाद दास, मुकेश माथुर, रौशन कुमार, गुड़िया कुमारी, बसंती देवी, गायत्री देवी, किरण कुमारी, कुमारी रूबी सिन्हा ,बेबी कुमारी सहित प्रखंड के लगभग सभी विद्यालय के सहायक अध्यापक मौजूद रहें।।
