अपराधियों ने जेवर दुकानदार के घर से सात लाख के जेवर लूटे

Crime

Eksandeshlive Desk

दुमका : जिला के हंसडीहा शीतला मंदिर रोड में सोमवार रात हथियार से लैैैश अपराधियों ने एक ज्वेलर्स दुकान के मालिक के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना करीब एक बजे रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। ज्वेलर्स मालिक संजीत कुमार ने बताया कि करीब सात लाख रुपये के आभूषण और नगदी की लूट हुई है। अपराधियों ने घर में घुसते ही घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह सभी पैदल ही गोड्डा रोड की ओर भाग निकले।

ज्वेलर्स मलिक के अनुसार अपराधियों की संख्या करीब 9 बताई गई है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक के साथ मारपीट भी की। उल्लेखनीय है कि ज्वेलर्स व्यवसायी की दुकान हंसडीहा स्थित हटिया गली में संतोषी ज्वेलर्स के नाम से स्थित है दुकान की छत खपरैल के रहने की वजह से वह हर रोज दुकानदारी करने के बाद सभी जेवरात को रात में अपने घर ले जाकर रखा करते थे। अपराधियों को इसकी भनक लग गई होगी। उसके बाद अपराधियों ने प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया।

Spread the love