स्कूटी खरीदने आए दो साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने धर दबोचा

Crime

Eksandeshlive Desk
गिरिडीह। स्कूटी खरीदने आए दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है। साइबर अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गप्पेय निवासी महेंद्र मंडल है। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ किया तो उसने अपने एक अन्य सहयोगी जमुआ थाना क्षेत्र के चुगलो निवासी हरीश कुमार के बारे में बताया जिसे पुलिस ने हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के साकेत पुरी कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मौजूद थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक का अधिकारी बनाकर लोगों से ठगी करता था। कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों ही साइबर अपराधी काफी शातिर है जिनके पास से पुलिस ने एक आईफोन समेत 7 महंगे मोबाइल जब किए हैं। उनके पास से 33 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। 13 सिम कार्ड 56000 नगदी बरामद की गई है। साइबर अपराधी के पास से एक डायरी भी बरामद की गई है जिसमें साइबर ठगी के लेखा-जोखा भी है। श्री शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के यामाहा शोरूम में एक साइबर अपराधी स्कूटी खरीदने पहुंचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। उक्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर यामाहा शोरूम में छापेमारी कर महेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर हजारीबाग में छापेमारी का एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन और अपराधी भागने में सफल रहे। श्री शर्मा ने कहा कि साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते थे और फिर ओटोपी प्राप्त करने के बाद ठगी का अंजाम देते थे। इसके अलावे साइबर अपराधी न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों को फंसाते थे और ठगी करने का काम करते थे। छापामारी टीम में पुनि अजय कुमार पुनि गौरव कुमार आदि शामिल थे।