खेत में काम कर रहे युवक की वज्रपात से मौत

360° Ek Sandesh Live

MD WASHIM AHMAD

बालूमाथ:  मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा गांव से एक दुःखद घटना सामने आई है। जहां खेत में काम कर रहे 24 वर्षीय युवक उपेंद्र उरांव की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय जागेश्वर उरांव का पुत्र था और खेतीबाड़ी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार उपेंद्र दोपहर में अपने खेत में रोज़ की तरह काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ जो सीधे उपेंद्र पर आकर गिरा। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण तत्काल उसकी सहायता के लिए दौड़े और उसे गंभीर स्थिति में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहाँ चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने उसे जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। उपेंद्र की आकस्मिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। मृतक अविवाहित था और परिवार का एकमात्र सहारा था।