बिजली की चपेट में आने से एक बैल सहित दो बकरी की  घटनास्थल पर मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चुरचू/चरही (हज़ारीबाग़): प्रखंड के चनारो पंचायत अंतर्गत आदिवासी गांव गोबरदहा में गुरुवार की रात बिजली की चपेट में आने से एक बैल सहित दो बकरी की मौत घटनास्थल पर हो गई । पीड़ित बागून सोरेन ने बताया की प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी अपने गोहाल में अपने जानवरों को चारा भूषा खिलाकर बांधा लेकिन रात तकरीबन साढ़े बारह बजे गोहाल में जानवर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे तभी हमलोग ने उठकर देखा तो की बिजली की चपेट में आने से एक बैल और दो बकरी की मौत हो गई है जबकि आनन फ़ानन में किसी तरह बाक़ी जानवरों को बचाया गया । एक तरफ़ धनरोपनी जोरो पर पूरे क्षेत्र में चल रहा है तो दूसरे तरफ़ बाग़ून सोरेन का एक बैल मर जाने के कारण खेती करने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । बताते चलें की ग्यारह हज़ार तार की अर्थिंग वाला तार गिर गया था उपर से बारिश होने के कारण पूरी तरह से नमी रहने के कारण जैसे ही जानवर का पैर बिजली तार के संपर्क में आया वैसे ही अपने चपेट में ले लिया और घटना स्थल पर ही बैल तथा बकरी ने दम तोड़ दिया । घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को दूरभाष पर  दी गई है । इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया ब्रज बिहारी महतो ने बताया की पीड़ित को बिजली विभाग के द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि कुछ सहयोग मिल सके।