पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा सार्वजनिक छठ घाट पर व्यवसायी पप्पु सरदार के द्धारा निःशुल्क चाय का वितरण किया गया। पप्पु सरदार लगातार 34 वर्षों से पिपरवार क्षेत्र के बचरा छठ घाट पर निःशुल्क रुप से छठव्रतियों एवं छठ घाट पर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने पिता के पहल पर 1989 में बचरा छठ घाट पर निःशुल्क चाय का वितरण करने की शुरुआत की थी, उसके बाद से लगातार प्रत्येक वर्ष अपनी ओर से निःशुल्क चाय का वितरण करते आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन धीरे-धीरे सभी का सहयोग मिलने लगा, उन्होंने बताया कि अब मेरे भाई बंधू एवं पुत्र भी पूरा सहयोग करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि बचरा छठ घाट पर लोगों के बीच चाय का वितरण करने से आत्मसंतुष्टि मिलती है।बचरा छठ घाट पर चाय का वितरण करने में सरदार बक्शी सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, कलवंत सिंह समेत अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।