Kamesh Thakur
रांची: बारियातु थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेशायर होम रोड़ के रहने वाले रमेश सिंह 65 वर्षीय 07 नवम्बर मंगलवार की अपराहन 03 बजे बीना किसी को घर में बताये कही चले गये हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल्मिकी नगर बरियातू क्षेत्र के संघचालक हैं। जो अभी तक घर नहीं आएं हैं। श्री सिंह के परिजनो ने सदर अपने स्तर से खोज बीन की, लेकिन कोई जानकारी नही मिला हैं। वही परिजनो ने सदर थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया हैं। सदर थाने की पुलिस ने रांची सहित अन्य थाने को इसकी सूचना दी हैं।