Kamesh Thakur
रांची: अरगोड़ा थाने की पुलिस ने ई-रिक्सा लूट मामले में का खुलासा करते हुये तीन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किया व्यक्ति का नाम मो० सद्दाम अंसारी,अल्फाज अंसारी और जेडेक उर्फ जॉन सोलेमे शामिल है। उनके पर से लूटा गया ई- रिक्सा और एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है।
सोमवार को प्रेस वार्ता में डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिंहा ने बताया कि 18 जुलाई को दीना नाथ ने अरगोड़ा थाना में आवेदन देकर बताया कि अपने ई- रिक्सा से भाडा लेकर दो सवारी को उनके बताये गये पता पर छोडने गये थे। दोनों सवारी को बताये गये पता पर छोडने पर अपना भाडा मांगा। तो दोनों सवारी के द्वारा ई- रिक्सा को लूट लिया गया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुये छापामारी टीम का गठन किया। गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपी मो० सद्दाम अंसारी,अल्फाज अंसारी और जेडेक उर्फ जॉन सोलेमे को गिरफ्तार किया। वही इनके निशानदेही पर लूटे गये ई- रिक्सा को बरामद किया गया।