पुलिस महानिरिक्षक से मिल एस.सी.ए मद का बकाया भुगतान के लिए सौंपा मांग पत्र

360° Ek Sandesh Live

लोहरदगा : झारखण्ड कैम्प जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत लोहरदगा पधारे पुलीस महानिरीक्षक अनुप बिरथरे महोदय से लोहरदगा जिला संवेदक संघ के एक प्रतिनिधी मंडल मिलकर एस.सी.ए.मद योजना कार्य का बकाया राशि भुगतान नहीं हो रहा है से अवगत कराया । लोहरदगा जिले के संवेदकों ने पिछले वर्ष आवंटित कार्य सम्पन्न कराने के वाद भुगतान के लिए दौड़ रहे हैं पर भुगतान नहीं हो रहा है । प्रतिनिधी मंडल मे सामिल सवेदक पुलिस महानिरीक्षक महोदय से बतलाए कि लोहरदगा जिला में एस.सी.ए मद से पिछले वर्ष निविदा कार्य कराया गया है ।जिसका भुगतान राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण आज तक भुगतान नहीं हो पाया है ।उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में संवेदकों के द्वारा उधार में सामग्री एवं कर्ज लेकर विकास योजनाऐं का कार्य लगभग 18 माह पुर्व पुर्ण कर दिया गया है । परंतु 25 प्रतिशत राशि का ही भुगतान हो पाया है । जिसके कारण उधार लिए दुकानदार चेक वोन्स कर मुकदमा करने का धमकी दे रहे हैं । इस सम्बंध में हम लोगो ने कई आवेदन उपायुक्त लोहरदगा , प्रधान सचिव, गृह विभाग मुख्य सचिव एवं आपको राशि भुगतान हेतु दिया गया ।लोहरदगा जिला में श्रेणी 4 छोटे संवेदकों का लगभग 5 करोड रूपया बकाया है। जिसका आवंटन उपलब्ध कराकर भुगतान जल्द कराने का कृपा करें । प्रतिनिधी मंडल में सामिल संवेदकों ने लोहरदगा जिला में चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में बहुत सारे टेबल से घुम कर आने कि व्यवस्था से भी अवगत कराते हुए दुसरे जिले कि प्रक्रीया से अवगत कराते हुए बतलाए कि सिर्फ थाना प्रभारी, पुलिस अधिक्षक एवं उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से बनाया जाता है । इस दोनों मांगों पर पुलिस महानिरिक्षक महोदय ने आश्वासन दिए कि एक महिना में एस.सी.ए. मद का बकाया भुगतान कराने का प्रयास करूंगा एवं चरित्र प्रमाण पत्र बनाने कि प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। मौके पर प्रतिनिधी मंडल में कार्यकारी जिला अध्यक्ष जाहिद अंसारी ,राजु गुप्ता ,हेमंत साहु ,अहमद अली , एजाजुल आदि शामिल थे ।