अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): शहर हो या गांव मुख्य सड़क पर साप्ताहिक बाजार लगाने का मानो एक परंपरा चली आ रही है। इस वजह से मुख्य मार्ग पर अक्सर काफी जाम की स्थिति देखी जाती है तथा आने जाने वाले वाहनों की वजह से हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। आम लोगों की छोड़िए इमरजेंसी की हालत में एम्बुलेंस या पुलिस प्रशासन की गाड़ी को सड़क पर लगाए जाने वाले साप्ताहिक हाट बाजार की वजह से काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। वहीं इस तरह के जाम का फायदा अक्सर पॉकेट मार उठा ले जाते हैं और कीमती मोबाइल से लेकर पर्स आदि को भी उड़ा ले जाते हैं। यह स्थिति हर रविवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रतापपुर- कुंदा मुख्य मार्ग पर ब्लॉक कार्यालय गेट के सामने लगने वाले साप्ताहिक बाजार की है। जहां सड़क पर हीं फल फूल सब्जी ठेला आदि का दुकान लगाने से लेकर लोगों द्वारा बेतरतीब तरीके से खड़ी की गई मोटरसाइकिल आदि की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। आम आदमी ही नहीं इमरजेंसी की स्थिति में ममता वाहन, एम्बुलेंस , प्रशासन की गाड़ी को भी पार करने में काफी मसकत करनी पड़ती है। इस जाम की स्थिति से काफी लोग परेशान थे तथा लोगों की परेशानी को समझते हुए सन्मार्ग तथा एक संदेश दैनिक अखबार के प्रखंड संवाददाता के द्वारा प्रशासन से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया गया। लोगों की जन भावनाओं तथा परेशानियों को समझते हुए थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने रविवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे प्रतापपुर हाट बाजार पहुंचे तथा लोगों को समझाया कि सड़क पर बाजार लगाने से दो पहिया, चार पहिया वाहन के आवागमन में परेशानी होती है तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वहीं किसी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर एम्बुलेंस या पुलिस प्रशासन की गाड़ी को सड़क पार करने में काफी मुश्किल होता है। उन्होंने सभी लोगों को समझाया कि इस मुख्य सड़क के बगल में एफसीआई गोदाम के सामने काफी खाली जमीन है जहां आप लोग अपना सब्जी आदि का दुकान लगाएं ताकि आपको भी तथा सब्जी खरीदने वालों को भी सहूलियत होगी। थानाप्रभारी कासिम अंसारी के इस सार्थक पहल से ग्रामीणों में काफी खुशी है तथा लोगों ने प्रशासन की खूब प्रशंसा की है। वहीं साप्ताहिक हाट में दुकान लगाने वाले दुकानदार भी इस बात के लिए खुशी- खुशी राजी हैं तथा प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
